दिल्लीः लॉकडाउन में दर्ज किए 1057 केस, 29 हजार 650 लोग हिरासत में, 4335 वाहन जब्त

दिल्लीः लॉकडाउन में दर्ज किए 1057 केस, 29 हजार 650 लोग हिरासत में, 4335 वाहन जब्त


Popular posts
सीएए हिंसा- मेघालय से पलायन कर रहे प्रवासी, एक व्यक्ति पर चाकू से हमला
Image
कोरोना से डरे लालू, वार्ड में संदिग्ध रोगी को रखने से रोका
Image
जिले की भाजपा कार्यकारिणी द्वारा 400 पैकेट भोजन के दिए गए।
आंकड़ों की गवाही
लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। 24 मार्च से पुलिस ने सरकारी आदेश के उल्लंघन (धारा-188) के तहत 1057 एफआईआर दर्ज किए हैं। पुलिस ने 65 डीपी एक्ट में 29650 लोगों को हिरासत में लिया और कानूनी कार्रवाई कर छोड़ दिया। लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने 4335 वाहनों को 66 डीपी एक्ट के तहत जब्त किया। पुलिस ने आवश्यक सेवा देने वाले लोगों के लिए कुल 33751 पास बनाए।